नमस्कार दोस्तों मेरा नाम हर्ष पाठक है और आज के पोस्ट में, मैं आप सभी को SHRESHTA EXAM 2025 ( श्रेष्ठा योजना 2025 ) से संबंधित पूरी जानकारी शेयर करने वाला जिससे आपको काफी मदद मिलेगा।
श्रेष्ठा योजना के अंतर्गत सभी भारत राज्य के अनुसूचित वर्ग (SC ) के छात्र के लिए राज्य स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है, और जो भी मेधावी छात्र होते हैं, उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन के तौर पर जो भी कॉलेज का चयन छात्र करते हैं बेस्ट कॉलेज में उनका फ्री में रहना, खाना और हॉस्टल सभी प्रकार के सुविधा का खर्च सरकार उठाती है।
कुल मिलाकर 3000 सीट उपलब्ध है प्रवेश हेतु, जिसमें 1500 सीट कक्षा नवमी में प्रवेश हेतु और 1500 कक्षा 11वी में प्रवेश हेतु उपलब्ध है ।
परीक्षा का नाम | श्रेष्ठा योजना |
परीक्षा संचालन | राज्य स्तरीय परीक्षा ( All States Students Eligible ) |
परीक्षा मोड | ऑफलाइन (पेन-पेपर आधारित परीक्षा) |
परीक्षा स्तर | कक्षा 9वी | कक्षा 11वी मे प्रवेश हेतु |
प्रश्नों के प्रकार | वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न (MCQ) |
समय अवधि | 03 Hours (180 minutes) |
नकारात्मक अंक | नेगेटिव मार्किंग नही है । |
उद्देश्य | गरीब और उच्च शिक्षा में असमर्थ छात्रों को मदद प्रदान करना । |
SHRESHTA EXAM 2025 – SCHEDULE
आईए देखते हैं, इस परीक्षा के प्रमुख दिनांक, फॉर्म कब से कब तक भरा जाएगा, एडमिट कार्ड कब से जारी किया जाएगा, एग्जाम डेट क्या है और उसके साथ-साथ रिजल्ट कब आएगा संपूर्ण जानकारी ।
EVENTS- SHRESHTA (NETS) 2025 | DATES |
Online Submission of Application Form | 15th April 2025 to 05th May 2025 (Upto 05:00 PM) |
Correction Window | 06th May 2025 to 07th May 2025 |
Downloading of Admit Cards from NTA website | 25th May 2025 |
Date of Examination | 01st June 2025 (Sunday) |
Timing of Examination | 02.00 PM to 05.00 PM (3 Hours Paper) |
Duration of Examination | 03 Hours (180 minutes) |
Declaration of Result | With in 04 to 06 weeks after exam |
Website 1 | https://exams.nta.ac.in/SHRESHTA/ |
Website 2 | https://www.nta.ac.in/ |
SHRESHTA EXAM 2025 – ELIGIBILITY
यह परीक्षा प्रमुख तौर पर अनुसूचित जाति ( SC ) के छात्रों के लिए है, इस परीक्षा का आयोजन प्रमुख दो कक्षा में प्रवेश के लिए किया जाता है कक्षा 9th और कक्षा 11th ।
यदि हम कक्षा 9th में प्रवेश की बात करें तो, इस कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र का कक्षा 8 मे सत्र 2024 – 25 में स्कूल मे अध्ययन / पास करना अनिवार्य है ।
हम कक्षा 11th में प्रवेश की बात करें, इस कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र का कक्षा 10 मे सत्र 2024 – 25 में स्कूल मे अध्ययन / पास होना अनिवार्य है ।
यदि जो छात्र कक्षा आठवीं के बाद 9th मे प्रवेश लेता है, उसे सरकार अपने खर्चे पर सबसे बेस्ट स्कूल में जो आप सेलेक्ट करेंगे उसका आगे का पढ़ाई, कक्षा 9वी से 12वीं तक का सरकार अपने पैसे से करवाएगी,
जो छात्र कक्षा 10th के बाद प्रवेश लेते हैं, उन छात्रों का कक्षा 11वीं और 12वीं का पढ़ाई का, रहने का और हॉस्टल में खाने का, सभी खर्च सरकार अपनी तरफ से प्रदान करती है
READ MORE :- NMMS EXAM SYLLABUS 2025
श्रेष्ठा योजना – EXAM PATTERN
इस परीक्षा के पेपर का जो पैटर्न है, उसमें आपको गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पेपर मे पूछे जाते है ।
Subject | No. of Questions |
Mathematics | 30 |
Science | 20 |
Social Science | 25 |
General Awareness/Knowledge | 25 |
श्रेष्ठा योजना – SYLLABUS
यदि हम सिलेबस की बात करें तो, आप सभी का NCERT का सिलेबस महत्वपूर्ण है, इसी के अनुरूप ही आपको तैयारी करना है ।
कक्षा 9th मे प्रवेश लेने वाले छात्रों को कक्षा 8th के ( गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और सामान्य ज्ञान ) NCERT पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे, किसी भी प्रकार का नकारात्मक उत्तर के लिए नंबर नहीं काटे जाएंगे ।
कक्षा 11th मे प्रवेश लेने वाले छात्रों को कक्षा 10th के ( गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और सामान्य ज्ञान ) NCERT पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे, किसी भी प्रकार का नकारात्मक उत्तर के लिए नंबर नहीं काटे जाएंगे ।
SHRESHTA EXAM 2025 – DOCUMENTS
- आधार कार्ड
- छात्र का हस्ताक्षर
- रिजल्ट ( कक्षा 8th / 10th का यदि अवेलेबल है )
- जाति प्रमाण पत्र (SC श्रेणी के लिए अनिवार्य)
- आय प्रमाण पत्र (वार्षिक पारिवारिक आय ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए)
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर और ईमेल आई
READ MORE : ATUL MAHESHWARI SCHOLARSHIP 2025
SHRESHTA EXAM 2025 – CUTOFF
400 नंबर का पेपर होता है, जिसमें से यदि आपका 280 से ज्यादा नंबर है या फिर 280 के आसपास भी है, तब भी आप काउंसलिंग जरूर से करवाइए अपना, आपका चयन होने का चांस रहेगा।
यदि हम पिछले वर्ष के Cut – Off की बात की जाए तो, यह डिपेंड करता है कि कितने छात्रों ने इस परीक्षा का फॉर्म के लिए आवेदन किया है और इसके साथ-साथ कितने छात्रों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया है ।
पिछले वर्षों की बात की जाए तो रैंक 2500 तक के छात्रों का भी एडमिशन हुआ है, जिसका प्रमुख कारण निम्नलिखित है – चयनित छात्रों द्वारा एडमिशन न लेना ।
श्रेष्ठा पेपर की तैयारी कैसे करें ?
यदि आप श्रेष्ठ परीक्षा 2025 की तैयारी करना चाहते हैं बेहतरीन तरीके से, सबसे पहले आप ग्रुप में जुड़ जाइए लिंक मैंने नीचे दे दिया है जहां पर आपको सभी प्रकार का जानकारी नोट्स प्रदान किया जाएगा
🚀 ( Group में जुड़िए ) – श्रेष्ठ परीक्षा 2025 | NMMS परीक्षा | सैनिक स्कूल परीक्षा | अटल आवासीय योजना | PM यशस्वी परीक्षा – https://chat.whatsapp.com/GBwvfZkAfMGDytDtKcxZen
इसके साथ-साथ आप यूट्यूब चैनल Wireless Classes को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आपको सभी प्रकार का क्लास फ्री में प्रोवाइड किया जाता है जिससे आप बेहतरीन तैयारी कर सकते हैं
9. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
❓ Q1. श्रेष्ठ योजना का फॉर्म कौन से छात्र भर सकते हैं ?
A: इस फॉर्म को अनुसूचित जाती ( SC ) के छात्र जो एस समय चल रहे सत्र मे कक्षा 8वी मे पढ़ रहे हैं , कक्षा 9वी मे प्रवेश के लिये और जो छात्र कक्षा 10th मे पढ़ रहे है या Exam दिया है कक्षा 11वी मे प्रवेश के लिये फॉर्म भर सकते है ।
❓ Q2. श्रेष्ठ योजना का फॉर्म भरते समय गलत हो गया है कैसे करेंक्शन होगा ?
A: आपको परेशान होने की अवशयकता नही है Correction Date जारी किया है और आप Correction कर सकते है ।
❓ Q3. श्रेष्ठ योजना योजना फॉर्म भरने की योग्यता क्या है ?
A: इस योजना के अंतर्गत जो छात्र कक्षा आठवीं में पढ़ रहे हैं या फिर पास किया है, और जो छात्र कक्षा दसवीं में पढ़ रहे हैं या फिर पास किया है, फॉर्म भर सकते हैं ।
❓ Q4. श्रेष्ठ योजना फॉर्म का रिजल्ट कब आएगा ?
A: अगर हम रिजल्ट की बात करें तो, परीक्षा होने के 1 महीने बाद आपका रिजल्ट जारी किया जाएगा।
❓ Q5.श्रेष्ठ योजना फॉर्म का काउंसलिंग कब से शुरू होगा ?
A: काउंसलिंग परीक्षा होने के बाद तथा रिजल्ट आने के पश्चात शुरू होता है, सभी जानकारी आपको ऑफिशल वेबसाइट पर शेयर की जाती है ।
Follow Us : Social Media Page
यदि आपको हमारा कार्य अच्छा लगा और मदद मिली है, तो आप हमारे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के माध्यम से आप हमसे जुड़ सकते हैं।
Youtube Channel | Subscribe |
Whatsup Channel | Join Now |
Telegram Channel | Join Now |
Follow | |
Facebook Page | Follow |
Download PDF | Download Now |
निष्कर्ष : SHRESHTA EXAM 2025
आशा करता हूं आप सभी को SHRESHTA EXAM 2025 पोस्ट को पढ़ने के बाद इससे संबंधित हेल्प और मदद मिली होगी, यदि किसी प्रकार का सुझाव या फिर डाउट है, कमेंट बॉक्स में जरूर से बताइएगा और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये जिससे उनको भी जानकारी प्राप्त हो जाए।